मुहम्मदाबाद। घर में बने मंदिर के दीपक से लगी आग से घर में रखा अनाज, भूसा एवं गृहस्थी जलकर गई है। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत आग बुझाई।
डकोर ब्लॉक के गुढ़ा खुर्द गांव में मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे ओमप्रकाश धोबी के घर में रखे मंदिर में जल रहा दीपक नीचे रखे कपड़ों पर गिर गया। इससे कपड़ों में आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे पूरे घर को चपेट में ले लिया। आग से छह क्विंटल गेहूं और आठ क्विंटल भूसा एवं गृहस्थी का सामान जल गया। घर में बंधी गाय, भैंस, पड़िया और तीन बकरियों को खोलकर किसी तरह बचाया।
प्रधान प्रतिनिधि अंकित ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेखपाल अमित सिंह राजावत ने निरीक्षण किया। परिवार के सदस्यों एवं पड़ोसियों से घटना की जानकारी ली। लेखपाल ने बताया कि आग से नुकसान का आंकलन किया गया है। पीड़ित परिवार को एक लाख, 10 हजार रुपये की हानि पहुंची है। सर्वे रिपोर्ट उच्चाधिकारियों भेजी जाएगी।