डीएवी पीजी कॉलेज वाराणसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी स्थित डीएवी पीजी कॉलेज उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने में सफल रहा। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने डीएवी को दूसरी बार ए प्लस की ग्रेडिंग दी है। डीएवी प्रदेश में ए प्लस नैक ग्रेड हासिल करने वाला इकलौता महाविद्यालय बन गया है।
पूर्व प्राचार्य प्रो. सत्यदेव सिंह ने बुधवार को बताया कि पिछले चक्र से ज्यादा अंक हासिल कर हमने तीसरे चक्र में ए प्लस की प्रतिष्ठित ग्रेडिंग को बरकरार रखा है। मूल्यांकन में नैक के 16 पैरामीटर में 5 में से चार अंक मिले हैं। शेष पांच पैरामीटर में पांच में से तीन अंक मिले।
नैक के सदस्य इन सुविधाओं से हुए प्रभावित
प्रो. सिंह ने बताया कि नैक की रिपोर्ट में फैकल्टी की प्रभावी पाठ्यक्रम गतिविधियां, विभागीय स्तर पर बने विभिन्न फोरम, स्मार्ट क्लास के साथ-साथ समय पर होने वाले ओरिएंटेशन कार्यक्रमों की सराहना की गई है। साथ ही शिक्षा में नवाचार को लेकर प्रैक्टिकल लैब जिसमें कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, पुरातत्व, कंप्यूटर एवं अंग्रेजी विषयों के लैब छात्रों के लिए काफी उपयोगी हैं।
ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ की मंगला आरती का बेच रहे थे फर्जी टिकट, बुकिंग कर्मचारी सहित तीन लोग पकड़े गए