प्रेमजीत की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मामा के घर जा रहे बाइक सवार बीए के छात्र को देहात कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। यहां से कानपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए था। जसपुरा थाना क्षेत्र के अमारा गांव निवासी प्रेमजीत (20) गांव से मंगलवार को चाची के घर एक निमंत्रण में बिलगांव गया था।
वहां से देर शाम मामा मान सिंह के घर शहर कोतवाली क्षेत्र के अरबई गांव जा रहा था। रास्ते में देहात कोतवाली क्षेत्र के कुलकुम्हारी गांव के पास पीछे से आए ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की सहायता से परिजन उसे एंबुलेंस से बांदा जिला अस्पताल आए। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।
बड़े भाई अजीत ने बताया कि वह चार भाइयों में सबसे छोटा था। चार दिन पहले सूरत से आया था। कुलकुम्हारी गांव के कॉलेज में बीए का छात्र था। बताया कि सबसे बड़े भाई ज्ञान सिंह की तीन जनवरी को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। तीन माह के अंदर उसके घर में यह दूसरी मौत है। पिता श्याम सिंह मजदूरी करते हैं। शहर कोतवाल संदीप तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।