यूपी पुलिस
– फोटो : सोशल मीडिया
जालौन जिले में एसपी डॉ. ईरज राजा ने बुधवार को कई पुलिस कर्मियों को इधर से उधर कर दिया। पुलिस लाइन से कई सिपाहियों को थाने में भेजा गया है। पुलिस कार्यालय से जारी सूची के अनुसार बुधवार को 5 निरीक्षक व 22 उप निरीक्षक व 115 आरक्षियों को इधर से उधर किया है। निरीक्षक मोहम्मद अशरफ को शिकायत प्रकोष्ठ से थाना कोतवाली कालपी, निरीक्षक राकेश कुमार पांडे को प्रभारी चुनाव सेल से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, निरीक्षक उदयवीर सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक थाना कालपी से अतिरिक्त निरीक्षक थाना एट बनाया गया। वहीं निरीक्षक अरविंद को कोतवाली उरई में ही रखा गया है।
निरीक्षक कृष्ण बिहारी को वीआईपी सेल से अपराध शाखा भेजा गया है। उप निरीक्षक संजीव कुमार को जगम्मनपुर से सिरसा कलार भेजा गया,शिवकांत दुबे को लाइन से थाना डकोर, दिनेश कुमार को पुलिस लाइन से कोटरा, शैलेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना माधौगढ़, विनेश कुमार को पुलिस लाइन से गोहन, रजत कुमार को पुलिस लाइन से थाना आटा, प्रवीण कुमार को पुलिस लाइन से थाना कदौरा, जगन्नाथ सिंह को रिट सेल से थाना आटा का प्रभारी बनाया है।
निरीक्षक मोहम्मद अशरफ को शिकायत प्रकोष्ठ से थाना कालपी, निरीक्षक राकेश पांडे को चुनाव सेल से शिकायत प्रकोष्ठ, उदयवीर सिंह को थाना कालपी से एट भेजा गया, उपनिरीक्षक रामनरेश को रामपुरा से पुलिस लाइन, वहीं उदय पाल सिंह को पुलिस लाइन से रामपुरा, गोकुल सिंह को थाना रेढर से थाना नदीगांव, संदीप कुमार को चौकी प्रभारी बल्लभनगर उरई से थाना एट भेजा गया। उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बल्लभनगर, प्रवीण कुमार मिश्रा को चौकी हदरुख से बंगरा चौकी भेजा है।
शशांक बाजपेई बंगरा चौकी से हदरुख चौकी, विनोद कुमार सिंह को चौकी प्रभारी बस स्टैंड उरई से चौकी प्रभारी तिलकनगर, जितेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी तिलकनगर को चौकी प्रभारी बस स्टैंड, बलराम शर्मा को चौकी प्रभारी शंकरपुर से चौकी प्रभारी खेड़ा कोंच, खेमचंद्र को चौकी प्रभारी खेड़ा चौकी से चौकी प्रभारी शंकरपुर, महिला उपनिरीक्षक अंजना पाल को चौकी प्रभारी कांशीराम से पुलिस लाइन, मोहम्मद आरिफ को थाना कोतवाली उरई से चौकी प्रभारी कांशीराम कॉलोनी व राजकुमार निगम को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जगम्मनपुर रामपुरा की कमान सौंपी गई है। इसके साथ 115 आरक्षियों को भी इधर से उधर किया गया है।