Spread the love


CM Yogi varanasi visit on 3 June will take stock of  preparations for G20 meeting

वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी आएंगे। शाम चार बजे आईआईटी बीएचयू में खेलो इंडिया के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। विजेताओं को पदक देंगे। देर शाम वे अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम योगी जी-20 की 11 से 13 जून तक प्रस्तावित मंत्री समूह की बैठक की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।

आयोजन स्थलों का निरीक्षण भी करेंगे। अगले दिन रविवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में कल्चरल एक्टिविटी क्लब, ऑनलाइन शिक्षण केंद्र और परिसर में वाई फाई सुविधा की शुरुआत करेंगे। 

बाबा दरबार पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। केंद्रीय मंत्री ने सपरिवार बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से पूजन किया। मंदिर के अर्चकों ने विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का पूजन कराया। इसके बाद उन्होंने बाबा कालभैरव के दर्शन किए। इस दौरान पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव उनके साथ मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *