संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Wed, 31 May 2023 11:55 PM IST
चित्रकूट । क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोरखपुर द्वारा 15 जून से 18 जून तक प्रदेश स्तरीय बालक जूनियर बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्पोटर्स स्टेडियम गोरखपुर में किया जा रहा है। जिसमें चित्रकूट धाम मंडल की जूनियर बाक्सिंग टीम बालकों को प्रतिभाग करने के लिए भेजी जाएगी।
उन्होंने बताया कि 12 जून को प्रात: 11 बजे से जनपदस्तरीय ट्रायल व 14 जून को मंडल स्तरीय ट्रायल चित्रकूट धाम मंडल में आयोजित किए जाएंगे। जिन बालकों की आयु एक जनवरी 2007 से 31 दिसंबर 2008 के मध्य हो वह इसमें भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। चित्रकूट धाम मंडल व जनपद का ट्रायल अंगद सिंह, श्याम सुंदर यादव व श्रीकृष्ण द्वारा निर्धारित तिथियों में लिया जाएगा।