वृद्धा की हत्या और लूटपाट का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की हुई पुष्टि
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। ग्राम झरावटा निवासी वृद्धा की मौत गला दबाने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो जाने के बाद पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस घटना की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।
थाना नाराहट अंतर्गत ग्राम झरावटा निवासी गेंदारानी (75) पत्नी बालचंद पटेल का शव 30 मई की सुबह घर के अंदर अटारी में मिला था। पोस्टमार्टम में गेंदारानी के गले की हड्डी टूटी मिली, सिर में दो जगह और दाहिने कंधे पर चोट पाई गई। गले की हड्डी टूटने से मौत होना पाया गया। पुलिस ने मृतका के पुत्र चंदन की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने किया था इन्कार
थाना नाराहट निवासी गेंदारानी की मौत के बाद परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या कर अटारी में रखे बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी ले जाने का आरोप लगाया था। परिजनों के आरोपों को पुलिस ने नकार दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।
कमलेश नारायण पांडेय, क्षेत्राधिकारी, पाली