संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Wed, 31 May 2023 11:52 PM IST
चित्रकूट। नेपाल से धर्मनगरी दर्शन करने आए 20 श्रद्धालु फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। चार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अन्य श्रद्धालुओं ने मेडिकल स्टोर से दवा ली। उनकी हालत सही है।
मामला सीतापुर चौकी क्षेत्र के कर्वी रामघाट मार्ग किनारे स्थित एक लॉज का है। नेपाल के जनकपुर सीतामढ़ी गोशाला निवासी राम पुनीत शाह ने बताया कि एक टूरिस्ट बस से लगभग 40 लोग सोमवार को चित्रकूट के चारों धाम घूमने आए थे। मंगलवार रात को जब वह घूमकर लौटे तो जिस लॉज में ठहरे थे, वहीं सभी ने खाना बनाया। इसके बाद लॉज की टंकी का पानी कुछ लोगों ने पीया। देर रात लगभग 20 लोगों को पेट दर्द व उल्टी होने लगी। मेडिकल स्टोर से कुछ लोगों ने दवा ली, लेकिन सीता देवी (50), कौशिल्या (65), विमला देवी (55) व परनजता साह (56) की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुधवार को हालत ठीक होने पर डाॅक्टरों ने सभी को रिलीव कर दिया। डा. एके सिंह ने बताया कि उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत थी। वह फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए थे। तीर्थयात्रियों ने बताया कि वह सब यात्रा अधूरी छोड़कर बस से प्रयागराज की ओर रवाना हो गए।