समीक्षा बैठक में बोले अधिकारी-शहजाद बांध का आठ मीटर पानी डायवर्ट किया गया
अमर उजाला ब्यूरो
ललितपुर। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक में जब विभागीय अधिकारी से पूछा गया कि शहजाद बांध क्यों खाली हो गया तो उन्होंने जवाब दिया कि आठ मीटर पानी का डायवर्जन किया गया है, इससे बांध खाली प्रतीत हो रहा है। इस मौके पर धौर्रा और नेहरू नगर पेयजल परियोजनाओं को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में बालाबेहट में पेयजल परियोजना की धीमी प्रगति पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश दिए गए कि स्थलीय निरीक्षण कर कार्य में आ रही समस्याओं को दूर कराएं। कहा गया कि धौर्रा एवं नेहरू नगर पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधि 24 जून को क्षेत्र का निरीक्षण कर हकीकत जानेंगे। उधर, अटल भूजल योजना के अंतर्गत प्रस्तावित परियोजनाओं और अमृत पेयजल परियोजना फेज-2 के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
अटल आवासीय विद्यालय की समीक्षा के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी बीपी अग्रहरि ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय का 97 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। विद्यालय की क्षमता 1000 छात्रों की है, जिसमें 500 छात्र एवं 500 छात्राएं शामिल हैं।
कृषक हितैशी योजनाओं की समीक्षा के दौरान उप निदेशक कृषि संतोष सविता ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत गांव-गांव जागरुकता गोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं, लेकिन शिविरों में राजस्व लेखपालों के द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है, जबकि अधिकांश मामले उन्हीं से संबंधित आते हैं। इस पर कहा कि ये मामला डीएम के संज्ञान में लाकर राजस्व कर्मियों को शिविरों में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया जाए।
बैठक में सीडीओ अनिल कुमार पांडेय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी गौतम सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए एके सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल संस्थान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसके पांडेय , सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।