Spread the love


अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वेतन भोगी सहकारी समिति मेंं वर्चस्व को लेकर छिड़ी जंग के बीच सहायक आयुक्त अनूप कुमार द्विवेदी ने तत्काल नई मतदाता सूची बनाने का काम आरंभ करने का निर्देश दिया है। इसके आरंभ होने से 6 जुलाई तक चुनाव हो जाने की उम्मीद पैदा हो गई। बुधवार को बीएसए को दिए पत्र में उन्होंने मतदाता सूची बनाने का काम सचिव की अनुपस्थिति में ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से कराने को कहा। खास बात यह कि चुनाव में गड़बड़ी रोकने को नई मतदाता सूची में कर्मचारियों की तैनाती स्थल का उल्लेख करने को कहा गया है। बोगस मतदाताओं के बाहर हो जाने से निर्वाचन सही तरीके से हो सकेगा।

बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी की सहकारी समिति में चल रहा आपसी विवाद सहकारिता अधिकारियों के भी गले की फांस बन गया है। पिछले माह इसके सदस्यों का निर्वाचन होना था लेकिन, ऐन चुनाव के समय नाटकीय घटनाक्रम में तत्कालीन सचिव मतदाता सूची समेत अन्य चुनावी सामग्री लेकर गायब हो गया। इस वजह से इसका चुनाव टाल देना पड़ा।

वहीं, सचिव के न होने से समिति अपने नियमित काम भी नहीं कर पा रही थी। सहायक आयुक्त ने वित्तीय कामकाज के लिए एक सदस्य नामित कर दिया लेकिन, इसमें भी विवाद हो गया। इसके बाद यह आदेश भी निरस्त कर देना पड़ा। ऐसे में अब अंतिम समाधान के तौर पर सहकारिता अधिकारी इस समिति का तयशुदा समय के भीतर ही चुनाव कराने की तैयारियों में जुट गए हैं। इस वजह से अब किसी भी कीमत पर नई मतदाता सूची जल्द से जल्द तैयार करने को कहा गया है। सहायक आयुक्त अनूप कुमार द्विवेदी के मुताबिक बीएसए को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है। नई मतदाता सूची तैयार होने पर 6 जुलाई को निर्वाचन प्रारंभ हो जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *