संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 02 May 2023 01:17 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर आटा उसरगांव सेक्शन की भभुआ रेलवे क्रासिंग के पास युवक को ट्रैक पर लेटे देखकर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। चालक ने युवक को पकड़ना चाहा तो वह भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक या तो आत्महत्या करने आया था या फिर सेल्फी के लेटा था। घटना सोमवार की शाम 5.50 बजे की है। गोरखपुर से पनवेल जाने वाली ट्रेन नंबर 15065 आटा उसरगांव सेक्शन के भभुआ रेलवे क्रासिंग के पास से गुजर रही थी। ट्रेन चालक बीके राय ने ट्रैक पर युवक को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाई। उन्होंने जानकारी ट्रेन के गार्ड बीएम पटेल और कंट्रोल रूम को दी। इसके चलते ट्रेन पांच मिनट खड़ी रही और 5.55 बजे गंतव्य की ओर रवाना हुई। ट्रेन उरई स्टेशन 6.18 बजे पहुंची।