Spread the love


ED investigated Sanjay Sherpuria house in ghazipur this action was confidential

गिरफ्तार संजय शेरपुरिया
– फोटो : amar ujala

विस्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने करोड़ों रुपये के जालसाजी के आरोपी संजय राय शेरपुरिया के पैतृक आवास को पांच घंटे तक खंगाला था। यह कार्रवाई 29 अप्रैल को हुई थी। शेरपुरिया का पैतृक आवास गाजीपुर के शेरपुर कला में है। छापे की चर्चा अब तक हो रही है। कार्रवाई इतनी गोपनीय थी कि किसी को भनक तक नहीं लगी।

संजय शेरपुरिया के चचेरे भाई सत्यप्रकाश राय ने बताया कि मां सरिता राय घर पर थीं। इस बीच एक वाहन से ईडी की तीन सदस्यीय टीम आई। उन्होंने पूछताछ की और सर्च वारंट दिखाया। टीम ने घर में छानबीन के दौरान सरिता राय को भी साथ चलने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। लखनऊ से आई आडी की टीम का नेतृत्व सहायक निदेशक कर रहे थे। साथ में दो प्रवर्तन अधिकारी भी थे।

गाजीपुर चौथी बार आई ईडी

 मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लखनऊ ईडी की टीम चौथी बार जनपद पहुंची है। पहली बार मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्तार अंसारी के सहयोगियों के घर पहुंची थी। शहर के तीन जगह और मुहम्मदाबाद मुख्तार के पैतृक आवास पर छानबीन करने के बाद लौट गई थी।

ये भी पढ़ें: सपा विधायक रमाकांत यादव को MP-MLA कोर्ट से बड़ा झटका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *