सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
घर में बहन के साथ लेटी किशोरी को तीन युवक तमंचे की नोक पर जान से मारने की धमकी देते हुए पहले जंगल फिर एक कमरे में ले गए और शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे भूरागढ़ पुलिस चौकी में यह बताकर छोड़ गए कि किशोरी उन्हें रेलवे स्टेशन पर बैठी मिली है। पीड़ित पिता ने थाने में घटना बताई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
23 दिन बाद डीएम व एसपी से गुहार लगाने पर तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मटौंध थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने डीएम व एसपी को दिए शिकायती पत्र दिया। बताया कि 11 अप्रैल की रात उसकी 17 वर्षीय पुत्री आंगन में अपनी छोटी बहन के साथ लेटी थी। रात एक बजे के करीब गांव के तीन लोग पुत्री को तमंचे की नोक पर बाइक से जंगल में ले गए।
वहां पुत्री को शराब पिलाकर तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसे बांदा ले गए, जहां एक कमरे में बंद कर दोबारा शोषण किया। फिर बाइक से रेलवे स्टेशन ले गए। वहां काफी देर बैठाए रखा। वहां से मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ पुलिस चौकी ले गए। जहां पुलिस से कहा कि उन्हें किशोरी रेलवे स्टेशन पर मिली थी। वहीं से लेकर यहां आए हैं।