संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Mon, 01 May 2023 11:50 PM IST
मड़ावरा (ललितपुर)। थाना मड़ावरा क्षेत्र में 12 दिन पहले एक गांव में 75 वर्षीय वृद्घा के साथ मारपीट और दुष्कर्म के मामले में थाना मड़ावरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना मड़ावरा अंतर्गत एक गांव निवासी 75 वर्षीय वृद्घा 21 अप्रैल को रात में जब अपने घर में थी, तभी तीन युवकों ने उसके घर में घुसकर मारपीट करते हुए लूटपाट की और सामूहिक दुष्कर्म भी किया। अगले दिन सुबह जब परिजन वहां पहुंचे तो वृद्घा रक्तरंजित अवस्था में बेसुध पड़ी थी। जिस पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज और वहां से ग्वालियर रेफर कर दिया गया था। उपचार के बाद ठीक होने पर 28 अप्रैल को वृद्घा ने होश में आने पर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। जिस पर परिजनों इसकी शिकायत थाना मड़ावरा में की। मामले में वृद्घा के नाती की तहरीर पर थाना मड़ावरा पुलिस ने तीन आरोपियों किसोरा, राघवेंद्र कुशवाहा एवं चाली उर्फ जाहर के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, लूट, जानलेवा हमला की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। सोमवार को पुलिस ने एक आरोपी राघवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।