बांदा। कोरोना के लगातार केस मिल रहे हैं। शनिवार को 914 संदिग्ध मरीजों की जांच में मात्र चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें दो युवतियां शामिल हैं। जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 37 पहुंच गई है। 35 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को चार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें शहर के गायत्री नगर की 38 वर्षीय महिला समेत गंगा नगर (तिंदवारी) निवासी 32 वर्षीय युवक, बाघा (बिसंडा) गांव निवासी 72 वर्षीय वृद्ध और अतर्रा निवासी 23 वर्षीय युवती शामिल हैं। सभी को उनके घरों पर आइसोलेट किया गया है। नोडल अधिकारी डा.प्रसून खरे ने बताया कि इस सीजन में अब तक 72 कोरोना संक्रमित मिल चुके। इनमें 37 सक्रिय केस हैं। 35 ठीक होकर घर जा चुके हैं।