लवलेश तिवारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदा जिले में माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड में शामिल बांदा का शूटर लवलेश तिवारी प्रतापगढ़ जेल में है, इसके बावजूद उसका फेसबुक अकाउंट सक्रिय है। आए दिन कोई न कोई पोस्ट की जा रही है। इनमें से ज्यादातर नफरत फैलाने वाली हैं। पुलिस ने इनकी जांच शुरू कर दी है।
शहर के क्योटरा निवासी लवलेश तिवारी के अलावा शूटर हमीरपुर निवासी सनी सिंह और कासगंज निवासी अरुण मौर्य प्रतापगढ़ जेल में हैं। महाराज लवलेश तिवारी (चूचू) के नाम से सोशल मीडिया पर चार फेसबुक अकाउंट बने हैं। इनमें से एक अकाउंट पर एक पोस्ट डाली गई है।
इसमें पूछा है कि- क्या आप लोग लवलेश तिवारी का समर्थन करते हैं। इस पोस्ट पर करीब 326 वोट्स किए गए हैं। 42 लोगों ने लाइक और छह ने कमेंट किया है। इसमें एक महिला फालोअर ने लिखा है कि- जेल में बैठे मोबाइल कैसे चला रहा है लवलेश। ऐसी कई पोस्ट की गई हैं।