ललितपुर-महरौनी। जिले में सोमवार को रिमझिम बारिश के बीच महरौनी ब्लॉक के गांव लरगन में ओले गिरे। ओलावृष्टि होने से उड़द और मूंग की फसल के प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है।
रविवार रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गर्मी के मौसम में सर्दी का अहसास होने लगा। सोमवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे। वहीं रुक रुककर बूंदाबांदी होती रही। उधर, तालबेहट में भी कुछ देर के लिए बूंदाबादी हुई। गांव लरगन के ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे तेज बारिश के साथ भारी मात्रा में काफी देर तक ओलावृष्टि हुई है।
बूंदाबादी से मौसम हुआ सुहाना
जखौरा। गर्मी के मौसम में लगातार तीन चार दिन से शाम को बूंदाबांदी हो रही है। सोमवार को पूरे दिन बादल छाए रहे और शाम के समय बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों को दिक्कत हुई। बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया।