Accident
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
झांसी-शिवपुरी हाइवे पर नया खेड़ा मोड़ के पास देर रात सड़क के किनारे खड़े ट्रक से मोटर साइकिल सवार चचेरे भाई जा भिड़े। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी रोते-बिखलते अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
रक्सा पुलिस के मुताबिक शिवपुरी के थाना पिछोर के गांव गांचौली निवासी बसंती राम राजपूत (29) पुत्र प्रभुदयाल अपने चचेरे भाई राम प्रकाश (39) पुत्र रमेश के साथ सोमवार दोपहर अपने भाई की ससुराल सारमऊ गया था। देर-रात खाना-पीना करने के बाद दोनों बाइक से गांव वापस लौट रहे थे। वह लोग जब नया खेड़ा मोड़ के पास पहुंचे तब वहां सड़क के किनारे गिट्टी से लदा ट्रक खड़ा था। मोटर साइकिल चला रहा बसंती इसे नहीं देख सका। बाइक सीधे ट्रक के भीतर जा घुसा।
हादसे में दोनों ही गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में रक्सा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस उनको लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी रोते-बिखलते अस्पताल पहुंच गए। राम प्रकाश के परिवार में पत्नी रुक्मिणी समेत दो बच्चे राहुल एवं अभिनव हैं वहीं, बसंती अभी अविवाहित है। परिजनों का कहना है कि बसंती का इसी वर्ष विवाह किया जाना था।