संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। चुनाव ड्यूटी में लापरवाह बरतने वाले खंड शिक्षा अधिकारी कदौरा अंकित सिंह से कदौरा का प्रभार छीन लिया है। उन्हें मुख्यालय में संवद्ध किया गया है। कदौरा ब्लॉक का प्रभार फिलहाल उरई में तैनात शैलजा व्यास को दिया गया है।
बता दें कि खंड शिक्षा अधिकारी कदौरा अंकित सिंह की कालपी में रिटर्निंग अफसर के रुप में ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन वह 19 अप्रैल को नामांकन और स्क्रूटनी जैसे कार्य में गैरहाजिर रहे थे। फोन पर सूचना देने के बावजूद वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी चांदनी सिंह ने गहरी नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर कालपी के तहसीलदार सुशील कुमार ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब बीएसए सचिन कुमार ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी से कदौरा का प्रभार छीनकर उन्हें मुख्यालय अटैच किया है। साथ ही कदौरा का अतिरिक्त प्रभार उरई में तैनात शैलजा व्यास को दिया गया है।
वाहन उपलब्ध न कराने पर होगी एफआईआर
उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी चांदनी सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए निजी वाहन मालिकों के भारी और हल्के वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। निर्धारित तिथि और समय पर अधिग्रहीत वाहन उपलब्ध न कराने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 167 क तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत वाहन स्वामी को एक साल की कैद या अर्थदंड से दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन वाहन स्वामियों के वाहन अधिग्रहीत किए गए हैं, वह समय से वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। (संवाद)