निकाय चुनाव
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
यूपी निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान गुरुवार को है। चुनाव के लिए पार्टियों और उम्मीदवारों ने प्रचार में अपना दम लगा लिया है और अब जनता को ईवीएम में उनकी किस्मत कैद करनी है। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिनका नाम तो वोटर लिस्ट में है, लेकिन उनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है। ऐसे में आपका सवाल होगा कि आप वोट कैसे डालेंगे?
ऐसी स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने बगैर वोटर आईडी कार्ड के भी वोट डालने का विकल्प दिया है। जानिए कैसे? ऐसे सभी नागरिक वोट डाल सकेंगे जिनका नाम वोटर लिस्ट में होगा। वोटर लिस्ट में नाम होने पर आप अगर वोटर आईडी कार्ड के बगैर भी वोट डाल सकेंगे। हालांकि, इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से निर्धारित इन दस्तावेजों में से किसी एक का आपके पास होना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें: वाराणसी मंडल के 24.37 लाख मतदाता डालेंगे वोट, काशी में तीन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर