Spread the love


Banda Halala Case, After triple talaq, the wife had placed a condition, the angry wife filed a report

हलाला सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बांदा जिले में सऊदी अरब से छह साल बाद लौटे पति ने पत्नी को मोबाइल पर तीन तलाक दिया। इसके बाद अपनाने के लिए जेठ और बहनोई से हलाला की शर्त रख दी। पत्नी को यह नागवार गुजरा और उसने थाने में पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।

पुलिस घटना की विवेचना कर रही है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ला निवासी युवती ने दो दिन पहले कोतवाली नगर में तहरीर देकर बताया था कि उसकी शादी पैलानी थाना क्षेत्र के सबादा गांव निवासी एक युवक के साथ 22 जुलाई 2015 में हुई थी।

शादी के साल भर के अंदर पति सऊदी अरब कमाने चला गया। शौहर के जाते ही ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित कर दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता अपने मायके में है। जून 2022 को पति सऊदी से लौटा। वह अपनी भाभी और बहनोई को लेकर उसके मायके गायत्रीनगर स्थित मकान में पहुंचा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *