न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Updated Tue, 02 May 2023 01:37 AM IST
कुआं
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बांदा जिले के खप्टिहा कलां थाना क्षेत्र में सूखे कुएं पर चारपाई डालकर लेटा युवक पावा टूटने से नीचे गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर शव रस्सी से बाहर निकाला। पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव निवासी बाबू सिंह चंदेल (35) सोमवार को दोपहर कुएं की जगत पर चारपाई डालकर लेटा था।
अचानक चारपाई का पाया टूटने से वह असंतुलित होकर कुएं में गिर गया। हादसा देख प्रधान सुरेंद्र सिंह व पड़ोसी जय सिंह, उमेश सिंह, कल्लू, शिवमंगल आदि ने रस्सी डालकर उसे बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पारिवारिक भाई उमेश सिंह ने बताया कि परिवार में पत्नी सोनम और दो पुत्र व एक पुत्री है।
उसके के पास दो बीघा जमीन है। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। थानाध्यक्ष अनिल कुमार साहू ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहसीलदार सत्य प्रकाश ने बताया कि घटना की जांच के लिए लेखपाल सुजीत कुमार को मौके पर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।