संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Thu, 04 May 2023 12:01 AM IST
ललितपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेशन शाखा के शाखा प्रबंधक से तमाम उपभोक्ता पीड़ित थे। उनसे भी रिश्वत मांगी गई थी। उन्होंने भी मैनेजर की शिकायत अधिकारियों से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शहर के मोहल्ला आजादपुरा निवासी अतुल कुमार बबेले पुत्र दुर्गाप्रसाद बबेले ने दस अप्रैल को पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसका सीसी लिमिट खाता (सुमंत मेडिकल एजेंसी) विजया बैंक/बैंक ऑफ बड़ौदा में है। वह समय से ब्याज का भुगतान करता चला आ रहा है। लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह पूरा पैसा जमा करने में असमर्थ है। इसके लिए बैंक मैनेजर उससे रिश्वत की मांग कर रहा है। छह अप्रैल को बैंक मैनेजर ने उसकी दुकान पर भेजा। इसके बाद मैनेजर भी दुकान पर आया और उसकी बंधक जमीन की नीलामी की धमकी देते हुए चला गया। जिससे वह काफी मानसिक रूप से परेशान चल रहा है। बताया गया कि ऐसे कई और लोग भी लोन के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायतें रीजनल व जोनल ऑफिस में कर चुके हैं।
मैनेजर पर जल्द हो सकती है विभागीय कार्रवाई
स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के ब्रांच मैनेजर को रिश्वत लेने के मामले की शिकायत होने पर सीबीआई की टीम अपने साथ गिरफ्तार करके ले गई। इसकी जानकारी बैंक अफसरों को भी दी गई थी, लेकिन बैंक के अफसर जानकारी देने से बचते रहे। वहीं अब बैंक के अफसरों द्वारा भी ब्रांच मैनेजर पर विभागीय कार्रवाई जल्द हो सकती है। हालांकि बैंक के अधिकारियों द्वारा भी उसकी शिकायतों की जांच की जाएगी।