संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Thu, 04 May 2023 12:42 AM IST
नरैनी/ अतर्रा। वाहन में रखे डीजे पर बैठे युवक के सिर में पेड़ की डाल घुसने से मौत हो गई। हादसा बिसंडा थाना क्षेत्र के पारा गांव में हुआ। परिजनों ने ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हादसा मंगलवार रात 11 बजे हुआ।
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के सराय जदीद गांव निवासी मनीष (19) को मंगलवार रात गांव का ही अजय 500 रुपये मजदूरी पर बरात में ले गया था। बरात पचोखर गांव से बिसंडा थाना क्षेत्र के पारा गांव गई थी। मनीष वाहन पर रखे साउंड बाॅक्स पर बैठा था। चालक अतर्रा निवासी रमेश ने गाड़ी बैक करने के लिए मोड़ी तो बेरी के पेड़ की डाल मनीष के सिर में घुस गई। इससे वह वाहन से गिर पड़ा। लोगों ने उसे अतर्रा सीएचसी में दिखाया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामा रमेश ने बताया कि मनीष तीन भाइयों व दो बहनों में दूसरे नंबर का था। पिता लाला भइया वर्मा गांव में रहकर मजदूरी करते हैं। उन्होंने वाहन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उधर, बिसंडा थानाध्यक्ष कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में मौत हुई है। परिजनों की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।