संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Wed, 03 May 2023 11:56 PM IST
मड़ावरा। नगर के लहर धाम पर पटेल समाज द्वारा बुधवार को आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 47 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामते हुए जन्म-जन्म साथ निभाने का वादा किया। सम्मेलन आए बिहार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों की अच्छी शिक्षा जरूरी है। इसलिए सभी अपने बच्चों को अच्छी पढ़ाई जरूर कराएं। उन्होंने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया।
नगर के प्रसिद्ध मंदिर लहर धाम पर बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित पटेल (कुर्मी) कन्या विवाह सम्मेलन की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार पटेल व एमएलसी आरपी निरंजन सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि रहे। आयोजक समिति ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। वहीं विवाह के लिए 47 मंडप बनाए गए थे। जहां पूरे रीति- रिवाज के साथ सभी जोड़ों की बरात प्रस्थान हुई। इसके अलावा टीका एवं पाणिग्रहण संस्कार आदि की रस्में निभाई गईं। सम्मेलन में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ सहित सभी अतिथियों ने वर-वधू को उपहार स्वरूप भेंट देकर आशीर्वाद प्रदान किया। वक्ताओं ने कहा कि इसी प्रकार के आयोजन समय- समय पर होते रहना चाहिए।