काशी विश्वनाथ मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मंगला आरती और सुगम दर्शन के टिकट बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। मंदिर प्रशासन की शिकायत के आधार पर चौक पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कैंट रेलवे स्टेशन से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इसमें मंदिर के कैंट रेलवे स्टेशन स्थित हेल्प डेस्क पर तैनात एक अस्थायी कर्मचारी भी शामिल है। एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपियों की पहचान शुभम पांडेय, अरुण पांडेय और इरफान के रूप में हुई है। शुभम पांडेय ही हेल्प डेस्क पर तैनात है। अन्य तीन आरोपी उसके दोस्त बताए जा रहे हैं। जो आरोपी फरार है, उसका नाम भी शुभम है।
कैंट स्टेशन पर बने हेल्प डेस्क से लिया था टिकट
जानकारी के मुताबिक, मंदिर परिसर में टिकट स्कैनिंग के दौरान दक्षिण भारतीय श्रद्धालु के पास से फर्जी टिकट बरामद हुए थे। यह मामला मंदिर प्रशासन के पास पहुंचा और गोपनीय तरीके से जांच हुई तो फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आ गया। दक्षिण भारत से आए श्रद्धालु ने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन पर बने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के हेल्प डेस्क से मंगला आरती का टिकट लिया था।
ये भी पढ़ें: अब माफिया दिखते हैं व्हीलचेयर पर, मऊ में सीएम योगी बोले- UP में अब कानून व्यवस्था का राज