तालबेहट (ललितपुर)। घूसखोरी में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक की गिरफ्तारी को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया। सकते में आए एसडीएम ने आननफानन लेखपाल अजय सिंह को निलंबित कर दिया। मामले की जांच नायब तहसीलदार को जांच सौंपी गई है।
तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बछरावनी में तैनात लेखपाल अजय सिंह पर आरोप है कि उसने किसान मर्दन पुत्र रमल से जमीन की पैमाइश के लिए रिश्वत की मांग की थी। इससे किसान काफी परेशान था। बुधवार को किसान ने लेखपाल को छह हजार रुपये घूस देने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही मामला उपजिलाधिकारी संजय कुमार पांडेय के संज्ञान में आया। उन्होंने लेखपाल अजय सिंह को निलंबित कर दिया। नायब तहसीलदार प्रकाश सिंह को जांच करने के आदेश दिए।
तहसील सभागार में बनाया 1.27 मिनट का वीडियो
ललितपुर। पीड़ित किसान ने वीडियो तालबेहट तहसील सभागार में बनाया। करीब 1.27 मिनट के वीडियो में किसान मर्दन रुपये गिनते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद मर्दन ने लेखपाल अजय सिंह की ओर जब रुपये बढ़ाए तो लेखपाल ने भीड़ को नजरंदाज कर मेज के नीचे हाथ कर रुपये लेकर जेब में रख लिए। किसान के साथ आए युवक ने घूम-घूम कर मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। इसकी भनक लेखपाल को नहीं हुई। वीडियो में किसान यह कहते हुए दिखाई दे रहा कि जो रुपये बताए थे वह दे दिए अब काम हो जाना चाहिए। इस पर लेखपाल ने भी काम पूरा करने का आश्वासन दिया।
किसान से रुपये लेने के मामले में एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– आलोक सिंह,डीएम