Spread the love


सी

आटा। निर्माणाधीन सौर ऊर्जा प्लांट में बीते दिनों लाखों कीमत के नट-बोल्ट चोरी हुए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना पुलिस को तहरीर देते हुए सिरसाकलार थाना क्षेत्र के भिटारी गांव निवासी ठेकेदार बहादुर सिंह ने 16 फरवरी 2023 को थाना पुलिस को बताया था कि परासन स्थित सौर ऊर्जा प्लांट से चोरों ने करीब पांच लाख कीमत का सामान पार कर दिया है।

वहीं, आटा बस स्टैंड स्थित दुर्गेश नंदन ने बताया था कि की परचून की दुकान से चोरों ने हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया है। जिस पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को आटा थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने टीम के साथ इटौरा तिराहे से इटौरा निवासी रविकांत कुशवाहा, कदौरा थाना क्षेत्र के करमचंद्रपुर निवासी आनंद स्वरूप यादव शीलू, पिंटू व झांसी जिले के कबरई थाना क्षेत्र के सिया गांव निवासी अजित सिंह यादव को पकड़ लिया।

इनके पास से पुलिस को नट-बोल्ट से भरी 35 बोरियां बरामद की हैं। जिनकी कीमत करीब पांच लाख रुपये है। जबकि दो के पास से 18320 रुपये की बरामदगी हुई। एएसपी असीम चौधरी ने बताया कि पकड़े गए लोग गैंग बनाकर चोरी करते हैं। आनन्द स्वरूप , पिंटू व अजित सिंह यादव प्लांट में सुरक्षा ड्यूटी में लगे थे।

जिनके साथ मिलकर समय समय पर ट्रैक्टर से नट बोल्ट-चोरी करके इटौरा स्थित रविकांत के यहा बेच देते थे और जो पैसा मिलता था वह आपस मे बांट लेते थे। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *