रूट डायवर्जन
– फोटो : फाइल
विस्तार
यूपी नगर निकाय के चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद गुरुवार शाम छह बजे के बाद पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा की जाएंगी। इसके मद्देनजर रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है। कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि रूट डायवर्जन की व्यवस्था का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें।
- आजमगढ़ की तरफ से पांडेयपुर चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को पांडेयपुर चौराहे (फ्लाईओवर के नीचे) से कालीमाता मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को हुकुलगंज रोड पर मोड़कर चौकाघाट होते हुए गंतव्य की तरफ भेजा जाएगा।
- आजमगढ़ की तरफ से लालपुर तिराहे से होकर काली माता मंदिर की तरफ जाने वाले वाहनों को लालपुर पुलिस चौकी से डायवर्ट कर पांडेयपुर होकर हुकुलगंज रोड से गंतव्य की तरफ भेजा जाएगा।
- काली माता मंदिर से कोई भी वाहन पहड़िया मंडी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को दाएं मोड़ दिया जाएगा, जो पंचक्रोशी मार्ग होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें: वाराणसी मंडल के 24.37 लाख मतदाता कल डालेंगे वोट, काशी में तीन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर