तिंदवारी। बांदा-टांडा नेशनल हाईवे पर बेंदा घाट स्थित यमुना नदी पर बने पुल की दिल्ली की एनएचएआई टीम ने दोबारा जांच शुरू कर दी है। सीमेंट वाले हिस्सों समेत जोड़ वाले पॉइंट्स की जांच की जा रही है। जांच करीब एक सप्ताह चलेगी।
मंगलवार को एनएचएआई की दिल्ली से आई दूसरी टीम ने पुल के सीमेंट समेत जोड़ वाले हिस्सों की क्षमता की जांच शुरू कर दी है। एक सप्ताह पूर्व आई टीम पुल के बुश, एक्सल आदि की जांच कर शुक्रवार को दिल्ली वापस हो गई थी। एनएचएआई टीम पुल की गहनता से जांच कर रही है।
बेंदाघाट स्थित यमुना नदी का पुल बार-बार क्षतिग्रस्त होने को लेकर एनएचएआई की रायबरेली शाखा ने दिल्ली स्थित एनएचएआई मुख्यालय को 43 वर्ष पूर्व बने पुल की क्षमता की जांच के लिए रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद यह जांच की जा रही है। एनएचएआई के पुनीत गर्ग के मुताबिक दिल्ली से आई टीम पुल के प्रत्येक हिस्से की बारीकी से जांच कर रही है। दूसरे चरण की जांच में सीमेंट वाले हिस्सों को क्षमता की जांच की जा रही है।