संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Mon, 01 May 2023 11:43 PM IST
पाली। तहसील पाली अंतर्गत थाना नाराहट क्षेत्र के ग्राम डोंगराकलां में सोमवार को गाज गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर तहसीलदार व थाना नाराहट पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना नाराहट क्षेत्र के ग्राम डोंगराकलां निवासी मानसिंह (24) पुत्र चंदन सिंह सोमवार सुबह गाय-भैंसों को बगीचे में चराने ले गया था। दोपहर में लगभग तीन बजे अचानक मौसम बदल गया और बारिश होने लगी। जिसके चलते मान सिंह बारिश से बचने के लिए पास में ही लगे आम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। जैसे ही वह पेड़ के नीचे पहुंचा, तभी गाज गिर गई। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थाना नाराहट पुलिस को दी व प्रशासन को दी। जानकारी मिलने पर थाना नाराहट पुलिस व तहसीलदार अखिलेश कुमार गुप्ता मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अविवाहित था और वह चार भाइयों में सबसे छोटा था।