Spread the love


राजापुर(चित्रकूट)। राजापुर थाना क्षेत्र के बरगदीपुरवा के पास कमासिन रोड में सवारियों से भरी एक टेंपो में डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे टेंपो खाई में जा गिरी। जिससे दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।

बुधवार की शाम लगभग छह बजकर 40 मिनट पर कस्बे के तुलसी चौक से सवारी भरकर कमासिन जा रही टेंपो के बरगदी पुरवा बर्फ फैक्ट्री के पास पहुंचते ही राजापुर की ओर से जा रहा एक डंफर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे चालक सहित सवारियों से भरी टेंपो खाई में जा गिरी। आसपास के लोगों ने राजापुर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

हादसे में अमलोखर निवासी चालक तुलसी (55वर्ष), पछौंहा निवासी पृथ्वी पाल (60वर्ष), लोहरा बांगर निवासी दिनेश तिवारी (56वर्ष)गंगा (65वर्ष), चिल्लीमल निवासी कमला देवी (60वर्ष), मेंहदीकराली निवासी उर्मिला (40वर्ष), लोहरा निवासी देवमूरत पांडेय(40वर्ष), अर्जुनपुर निवासी छोटकू (70वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी टेंपो में हमीरपुर निवासी आर्यन निषाद (20वर्ष) व धर्मेन्द्र (5वर्ष) अपनी दादी कमला के साथ चिल्लीमल जा रहे थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि डंफर घटना के बाद फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

दूल्हे की पिटाई

मानिकपुर। बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के मडैय्यन गांव में आई एक बरात के दौरान घरातियों से बरातियों का विवाद हो गया। बताया गया है कि बुधवार को बांदा जिले के नौगवां कालिंजर निवासी दूल्हे सददाम हुसैन को घरातियों ने जमकर पीटा। इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। इलाज के बाद बरातियों व घरातियों के बीच समझौता हुआ। इसके बाद विवाह की रस्म अदा की गई है। थाना प्रभारी गुलाब सोनकर ने बताया कि सूचना पर यूपी 112 की टीम गई थी लेकिन किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *