अंतिम संस्कार में जा रहे लोगों पर मुधुमक्खियों का हमला
20 से अधिक लोग हुए घायल, सीएचसी में कराया गया इलाज
संवाद न्यूज एजेंसी
माधौगढ़। शव लेकर दाह -संस्कार के लिए जा रहे लोगों के ऊपर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। जिसमें दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज के बाद घर भेज दिया गया। मधुमक्खियों का हमला इतना तेज था कि तीन घंटे बाद दाह-संस्कार दूसरी तरफ करना पड़ा।
तहसील क्षेत्र के गांव सुरावली निवासी राजू दीक्षित के पुत्र अमरीष दीक्षित की मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई थी। बुधवार दोपहर सुरावली गांव में लोग अर्थी लेकर खेत पर दाह संस्कार करने जा रहे थे। खेत में अर्थी दाह-संस्कार के लिए रखी थी कि अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मधुमक्खियों के हमले में 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
जिसमें प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार, आकाश तिवारी, शिवम माधौगढ़, भूरे कोरी, गौरीश दीक्षित, देव सिंह परिहार, आशीष दीक्षित, बृजेश सिंह, गोविंद, गुड्डू पंडित मजीठ सहित कई घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. कुलदीप राजपूत का कहना है कि घायलों के शरीर में मधुमक्खियों के डंक लगे थे, उनको निकालकर सभी का इलाज किया गया।