मानिकपुर। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए मानिकपुर थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह ने 11 लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। जिसमें रामपुर कल्याणगढ़ निवासी रोशन पटेल, ऊंचाडीह निवासी रिंकू उर्फ अभयराज, पिंटू सिंह उर्फ पुष्पराज, वाल्मीकि नगर मानिकपुर निवासी अनिल, राजा, बेटू, प्रकाश, संतोष, लल्लन उर्फ आकाश, ऐलहा निवासी देव कुमार, महावीर नगर मानिकपुर निवासी इमाम हुसैन हैं। संवाद
नगर निकाय चुनाव को देखते हुए कस्बे के सुभाष चौराहे पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की टीम ने आधा दर्जन वाहनों की चेकिंग की। जिसके चलते कोई भी प्रत्याशी व समर्थक वोटरों तक रुपये व अन्य सामग्री न पहुंचा रहे हों। इस मौके पर भूपेंद्र द्विवेदी, हारुन रशीद खां, रामकेश, संजय व राजकिशोर आदि मौजूद रहे। संवाद