कोंच। हुल्कादेवी मंदिर परिसर में मंगलवार की रात पांचाल-विश्वकर्मा कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित सोलहवें सामूहिक विवाह सम्मेलन में बिरादरी के दस जोड़ों ने वैदिक रीति से अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन में प्रवेश किया।
पांचाल विश्वकर्मा समाज के विवाह सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व न्यायिक अधिकारी लालाराम विश्वकर्मा ने की। मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि आयोजन समिति का यह सराहनीय प्रयास है कि आज वह यहां सोलहवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। ऐसे सम्मेलन सामाजिक एकजुटता बढ़ाते हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने कहा कि आज हर आदमी महंगाई की मार से जूझ रहा है, ऐसे में फिजूलखर्ची रोकने में इन सामूहिक विवाह सम्मेलनों की उपादेयता और भी अधिक बढ़ जाती है। लिहाजा सभी लोगों को इन विवाह सम्मेलनों को अपनाने की जरूरत है।
पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, डॉ. सरिता वर्मा, महेंद्र सोनी ने भी नवयुगलों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की। बादाम सिंह कुशवाहा, रविकांत कुशवाहा, अनिल पटेल, ओपी कुशवाहा, प्रभंजन गर्ग, अनिल अग्रवाल, अजय कुशवाहा, रामलाल पटेल, सौरभ पुरवार, मुकेश राठौर, अनिल वर्मा, मोनू कुशवाहा राजू विश्वकर्मा, नरेंद्र विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन राजेंद्र द्विवेदी ने किया। सभी नवयुगलों को समिति की ओर से गृहस्थी में उपयोग आने बाला तमाम सामान उपहार स्वरूप भेंट किया गया।
ये जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
कोंच। ऋतु संग मुकेश, कृष्णा संग दयाशंकर, रागिनी संग श्यामसुंदर, प्रिंसी संग शिवम, ज्योति संग जितेंद्र, लक्ष्मी संग पिंटू ,दीप्ति संग देवसिंह, राखी संग रवींद्र, रोशनी संग प्रमोद, निक्की संग सर्वेश विवाह बंधन में बंधे।