Spread the love


SP leader Chandra Prakash Ray joins Congress.

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

समाजवादी पार्टी के के संस्थापक सदस्यों में शुमार पूर्व राज्य मंत्री सीपी राय और सीतापुर के पूर्व विधायक राकेश राठौर ने समर्थकों के साथ बृहस्पतिवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया। उन्होंने संकल्प लिया कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में जनता के हक के लिए संघर्ष करेंगे।

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे पूर्व राज्य मंत्री सीपी राय और पूर्व विधायक राकेश राठौर ने कांग्रेस की सदस्यता ली। दोनों नेताओं को सदस्यता दिलाते हुए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। भाजपा सरकार में आम आदमी भय के माहौल में जी रहा है। लखनऊ कोर्ट की घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है।

इस दौरान पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्धकी और पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने भी भाजपा सरकार की नीतियों की मुखालफत की। सदस्यता ग्रहण करते हुए सीपी राय ने कहा कि वह जन्म से समाजवादी रहे, लेकिन अब समाजवादी पार्टी में ना तो समाजवाद है और ना ही समाजवाद की विचारधारा बची है। वह राह से भटक गई है। राहुल गांधी के नेतृत्व में ही फासीवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सकती है। भाजपा से बायां सपा होते हुए कांग्रेस में आए सीतापुर के पूर्व विधायक राकेश राठौर ने कहा कि भाजपा की नीतियां आम आदमी के खिलाफ है। देश और संविधान बचाने के अभियान में राहुल गांधी लगे हैं। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश शर्मा, प्रदेश सर्वेश कुशवाहा आदि ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *