Spread the love


संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा

Updated Fri, 09 Jun 2023 12:20 AM IST

बबेरू। नशे में घर आए पति ने पत्नी को पीटकर घर से बाहर निकाल दिया और खुद कमरे का दरवाजा बंद कर फंदे से लटक गया। इससे उसकी मौत हो गई।

कोतवाली क्षेत्र के निभौर का मजरा केटरा सूखा तालाब निवासी दीपू (27) गुुरुवार को सुबह जोगनी माता के दर्शन करने गया था। वहां से वह दोपहर के समय शराब के नशे में वापस आया। नशे को लेकर पत्नी प्रभा से देवी से विवाद हो गया। नाराज पति ने प्रभा को पीट दिया और घर से बाहर निकाल दिया। उसके बाद कमरे का दरवाजा बंदकर गले में रस्सी में फंदा लगाकर छत के छल्ले से लटक गया। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजन किसी तरह से अंदर गए। देखा तो वह फंदे से लटक रहा था।

मृतक के बड़े भाई शंभू ने बताया कि वह शराब के नशे का आदी था। इसी के चलते आत्मघाती कदम उठाया है। मृतक के एक पुत्री है। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि बड़े भाई की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रथम दृष्टया पत्नी से विवाद से क्षुब्ध होकर खुदकुशी का मामला है।

मुशर्रफ खां



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *