ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का तैयार किया जा रहा खाका, प्राथमिकता पर होंगे काम
संवाद न्यूज एजेंसी
कदौरा। नए वित्तीय वर्ष में गांव पंचायत विकास योजना के तहत निर्माण कार्यों की कार्य योजना तैयार कराई जा रही है। एक साल तक इसी कार्ययोजना में शामिल विकास कार्यों को कराया जाना है। हर साल एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाता है। योजनाओं का क्रियान्वयन भी एक वित्तीय वर्ष में ही कराया जाता है। अब इस साल ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों का खाका तैयार किया जा रहा है। इस बार स्वच्छता संबंधी कई बिंदु नए शामिल किए जा रहे हैं।
नए साल में तैयार की जा रही कार्ययोजना में राज्यवित्त, 15वें वित्त व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 से मिलने वाले बजट से कराए जाने वाले कामों को शामिल किया जा रहा है। ब्लॉक क्षेत्र में कुल 71 ग्राम पंचायतें हैं। गांवों में सड़क, नाली निर्माण और मरम्मत, शौचालय, इंटरलॉकिंग, स्कूलों का कायाकल्प, हैडपंपों का रिबोर आदि कार्यों को शामिल किया जा रहा है।
इसके अलावा इस बार कार्ययोजना में सूखे और गीले कूड़े के निस्तारण के लिए वर्मी कंपोस्ट गड्ढों का निर्माण नया बिंदु शामिल किया जा रहा है। आरआरसी सेंटर और कचरा ढोने के लिए वाहन की खरीद भी की जानी है। जिन ग्राम पंचायतों की कार्य योजना तैयार हो रही है, सचिवालयों के कंप्यूटर पर भी इनका डाटा दर्ज कराया जा रहा है।
बीडीओ अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कराए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है। सचिवों को निर्देशित किया गया है कि कार्ययोजना का ब्योरा जल्द अपलोड करा दें। इसके बाद बजट मिलते ही प्राथमिकता के आधार पर काम शुरू कराए जाएंगे।