झांसी। कोतवाली अंतर्गत पंचवटी कॉलोनी में अपने घर के सामने टहल रही बुजुर्ग महिला को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। मुहल्ले वालों ने बताया कि बाइक एक युवक दौड़ा रहा था और मुहल्ले की गली में भी रफ्तार 50 के करीब रही होगी। बाइक की टक्कर से घायल हुई महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक 21 अप्रैल को खाना खाने के बाद सावित्री देवी (65) पत्नी बनुआ अपने घर के बाहर टहल रही थीं। उसी समय मोहल्ले से बिना नंबर की तेज रफ्तार रेसर बाइक लेकर एक युवक उधर से गुजरा। लापरवाही से मोटर साइकिल चलाते हुए युवक ने बुजुर्ग महिला को पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे के बाद युवक वहां से फरार हो गया। घायल बुजुर्ग महिला की गुहार सुनकर पड़ोस एवं परिवार के लोग वहां पहुंचे। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि सावित्री के पति की मौत करीब चालीस साल पहले हो गई थी। सावित्री ने ही अपने छोटे-छोटे बच्चों को लिखा-पढ़ाकर बड़ा किया। कोतवाल संजय गुप्ता का कहना है कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं मिली है।