झांसी। खैलार गांव के पास मंगलवार सुबह हादसे में घायल मां ने ग्वालियर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में उसके पांच साल के बेटे एवं सात साल के भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई थी। बुधवार को परिजन उसका शव लेकर झांसी पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
ललितपुर के डगरपुर गांव निवासी बादाम सिंह अपनी पत्नी निराशा (23) बेटे अनुराग (5) एवं भतीजे दिव्यांश (7) को लेकर पालींदा गांव में शादी समारोह में शामिल होने गया था। सभी एक बाइक पर सवार होकर मंगलवार सुबह घर लौट रहे थे। खैलार के पास सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। बादाम तेज रफ्तार में होने से मोटर साइकिल नहीं संभाल सका और पीछे से ट्रक में जा घुसा। हादसे में मौके पर ही अनुराग और दिव्यांश ने दम तोड़ दिया जबकि निराशा गंभीर रुप से घायल हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया था लेकिन, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। बादाम हादसे में मामूली तौर पर घायल है। बादाम बिजौली स्थित एक साबुन फैक्टरी में काम करता है।