पत्नी के साथ वोट डाल करने के लिए स्वतंत्र देव सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उरई जिले में निकाय चुनाव कराने के लिए बुधवार को 467 पोलिंग पार्टियां रवाना तहसील मुख्यालयों से रवाना हुईं थीं। जिले की चार नगर पालिका सात नगर पंचायत के लिए चार मई को मतदान कराया जाना है। जिले में 397078 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिले में 150 मतदान केंद्र और 467 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा। अधिकतर केंद्रों पर शाम तक पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं थीं और उन्होंने अपनी जरूरी औपचारिक तैयारियां भी पूरी कर ली गईं थीं। राजकीय इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पारदर्शी तरीके से निकाय चुनाव कराया जाएगा।
जिला मुख्यालय उरई से उरई नगर पालिका, एट और कोटरा नगर पंचायत के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। राजकीय इंटर कॉलेज में पार्टियों को रवाना करने की व्यवस्था की गई थी। मतदान के बाद मतपेटियां भी राजकीय इंटर कॉलेज में ही जमा कराई जाएंगी और 13 मई को मतगणना भी यहीं पर कराई जाएगी।