ललितपुर। थाना जखौरा के ग्राम नदनवारा में बारिश के दौरान बिजली गिरने से खेत पर गए जलसंस्थान कर्मचारी की मौत हो गई। जिला अस्पताल से मेमो मिलने पर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्राम नदनवारा निवासी संजयम सिंह (55) पुत्र राजधर जलसंस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर था। शुक्रवार को वह अवकाश होने के चलते अपने गांव में घर पर ही था। दोपहर में वह लगभग तीन बजे अपनी नाती शालू (8) को लेकर खेत पर चला गया। जब वह खेत पर कुआं पर मोटर निकाल रहा था। तभी अचानक मौसम खराब होने के चलते बिजली गिर गई, जिससे वह झुलस गया और अचेत होकर गिर गया। यह देखते ही उसके नाती ने घर पर परिजनों को जानकारी दी। जिस पर परिजन मौके पर पहुंच गए और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्राम प्रधान जगदीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की तीन बेटियां व दो बेटा हैं।