संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 30 Apr 2023 12:49 AM IST
शहर कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुज चौराहे के पास हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
मुहम्मदाबाद। मण्डी चौकी क्षेत्र के राठ मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम मौखरी ढ़ाबा के पास चतुर्भुज चौराहे पर ट्रक व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने घायलावस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
डकोर थाना क्षेत्र के मुहम्मदाबाद गांव निवासी विपिन तिवारी व उसके चाचा राजा बाबू (42) किसी काम से गल्ला मंडी गए थे। काम निपटाने के बाद दोनों बुलेट बाइक से गांव मुहम्मदाबाद जा रहे थे, तभी मौखरी ढ़ाबा के पास चतुर्भुज चौराहे पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चला रहे विपिन के पैरों में गंभीर चोटे आईं हैं। साथ में बैठे राजा बाबू को भी कई जगह चोटें आईं हैं। घायलों को आसपास के दुकानदारों व सूचना पर पहुंची मंडी चौकी पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रक को कब्जे में लेकर मंडी चौकी में खड़ा करा लिया है।