चित्रकूट। कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जांच में दो और लोग संक्रमित पाए गए। इसके बाद भी अस्पताल और सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादातर लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिले में अब सक्रिय संक्रमित 25 हैं।
कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद भी लोग बेपरवाह हैं। अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो दूर, मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। अपर सीएमओ डॉ. आरके चौरिहा ने बताया कि 948 सैंपलों की जांच कराई गई है। इसमें 587 आरटीपीसीआर व 441 एंटीजन हैं। जांच में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। बताया कि जिले में अब तक 63 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 38 संक्रमित इलाज के दौरान स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा समय पर एक्टिव केस 25 हैं।