तिंदवारी। तिंदवारी प्रीमियर लीग सीजन-4 का शुभारंभ मैच सुपर स्ट्राइकर्स और रॉकस्टार लायंस के बीच खेला गया। इसमें सुपर स्ट्राइकर्स ने रॉकस्टार लायंस को छह विकेट से हराया।
श्रीकृष्ण कुमार त्रिवेदी शास्त्री की स्मृति में आयोजित तिंदवारी प्रीमियर लीग (टीपीएल) के चौथे सीजन का शुभारंभ रविवार को सुपर स्ट्राइकर्स और रॉकस्टार लायंस के बीच खेले गए क्रिकेट मैच के साथ हुआ। सुपर स्ट्राइकर्स के कप्तान दिनेश पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसमें रॉकस्टार लायंस ने 8 विकेट खो कर 89 रन का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज अशरफ व अनिल के बदौलत आठ ओवर में ही छह विकेट खोकर 90 रन बना मैच जीत लिया। अशरफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंपायरिंग संतोष जागे और शुवम नन्ना ने की। मुख्य अतिथि उत्तरी सहकारी संघ के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौंपा। रमाकांत यादव, ऋषभ दीक्षित, आदित्य श्रीवास्तव रहे।