संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Thu, 27 Apr 2023 12:17 AM IST
ललितपुर। कोवताली क्षेत्र अंतर्गत कैलगुवां पनारी रोड पर स्कूूटी से जा रहीं महिलाओं के गले से चैन छीनकर दो बाइक सवार बदमाश भाग गए। महिलाएं स्कूटी से गिरकर घायल हो गईं। जबकि बदमाशों में से एक की बाइक गिर गई तो वह साथी की बाइक से भाग गए।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पनारी निवासी दीक्षा एक निजी स्कूल में अध्यापक है। वह बुधवार शाम को स्कूटी से अपनी मां के साथ बाजार से लौट रही थी। कैलगुवां पनारी रोड पर दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से चैन छीन ली। जिससे स्कूटी असंतुलित हो गई और मां-बेटी गिरकर घायल हो गई। जबकि बदमाशों में एक की पल्सर बाइक गिर गई। जिसके चलते उस पर सवार बदमाश अपने दूसरे साथी की बाइक से भाग गया। राहगीरों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी और घायल महिलाओं को उपचार को अस्पताल पहुंचाया।