चित्रकूट। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें। इसकी अनदेेखी करने वाले हादसे का शिकारर हो जाते हैं और जान तक गवां देते हैं। ये बातें सीओ यातायात निष्ठा उपाध्याय ने कहीं।
शनिवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शहर के जेपी इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीओ यातायात निष्ठा उपाध्याय ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से सुरक्षित रहने के चांस बढ़ जाते है।
उन्होंने कहा कि आप लोग परिजनों को भी नियमों को पालन करने लिए जागरूक करेंं। जिस तरह से बच्चे अपने माता पिता से अपनी पसंदीदा वस्तुओं को पाने के लिए जिद करते हैंए उसी तरह से हमें अपने माता9पिता से यातायात के नियमों के पालन की जिद करनी चाहिए। छात्र-छात्राएं अभिभावकों को सीट बेल्ट व हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि छात्र सोशल मीडिया पर लालच न करें। इस मौके पर टीआई मनोज कुमार ने तत्काल सेवा के लिए 112, 1090, 1076. 1098 आदि टोल फ्री नंबर की जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्रों व शिक्षकों को नियमोंं का पालन करने का संकल्प दिलाया गया। कांस्टेबल नौशाद अली मदन गोपाल व जेपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रजनीश कुमार मिश्र, शिक्षक दिनेश कुमार, कौशलेंद्र, चंद्रदत्त, आशुतोष पांडेय, राजेश मिश्र आदि मौजूद रहे।