मड़ावरा। जिले में बुधवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। आंधी और बारिश से कई जगह पेड़ टूट गए। साथ ही बिजली के तार गिर गए। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
मड़ावरा क्षेत्र में मौसम में अचानक हुए बदलाव ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन आंधी और बारिश ने लोगाें की आफत बढ़ाई। आंधी के चलते टौरिया मोहल्ला निवासी इसरार खान पुत्र जन्नू खान के मकान का टिन शेड उड़ गया। वहीं बारिश से घर में रखा सामान बर्बाद हो गया। साथ ही रामचरन पाल के मकान के टिन शेड उड़ गए, पॉवर हाउस के पास रहने वाले हल्काई शाह के मकान का टिन शेड हवा में उड़कर क्षतिग्रस्त हो गए।
तहसील के सामने दुकानों के शेड उड़ जाने से दुकानों में पानी भर गया। इससे कंप्यूटर, प्रिंटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए। करीब एक घंटे चली आंधी और बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही दर्जनों पेड़ टूटने उखड़ने से यातायात बाधित रहा। खंड विकास अधिकारी कार्यालय के प्रवेश द्वार पर पेड़ टूटकर बिजली के तारों पर गिर गया।
गुरयाना गांव में गिरे ओले, चिंता में किसान
ललितपुर। मौसम में आए बदलाव के चलते तेज हवाओं के साथ शहर व तालबेहट में बूंदाबांदी हुई। वहीं महरौनी व पाली में झमाझम बारिश हुई। गुरयाना गांव में ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई। किसानों का कहना था कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने खेत में मूंग बोयी थी, ज्यादा पानी बरसा तो बीज खराब हो जाएगा। इधर, पाली, तालबेहट क्षेत्र में बूंदाबादी और तेज हवाओं के चलते बिजली गुल हो गई।
गाज गिरने से महिला की मौत
ललितपुर। थाना नाराहट क्षेत्र के गांव डोंगराकलां में झोपड़ी के बाहर बच्चे के साथ बैठी आदिवासी महिला की बिजली गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नाराहट क्षेत्र के ग्राम डोंगराकलां निवासी कमला रानी (40) पत्नी रामसिंह सहरिया बुधवार शाम करीब 5:30 बजे अपनी झोपड़ी में थी। इस दौरान अचानक मौसम बदल गया। पानी की बौछारों के साथ ही आसमान से बिजली तड़क कर झोपड़ी के पास गिरी। इसकी चपेट में आकर कमला रानी और उसका तीन वर्षीय बेटा विशाल गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक कमला ने दम तोड़ दिया था। जबकि बच्चे को अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी पर तहसीलदार अखिलेश कुमार गुप्ता, कानूनगो कुंवर बहादुर, सीओ कमलेश नारायण पांडेय, लेखपाल विनय कुमार व थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।