झांसी में सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्राफ्ट मेला मैदान में आयोजित जनसभा में हुंकार भरते हुए कहा कि गरीब, शरीफ को छोड़ेंगे नहीं और गुंडा माफिया को तो छोड़ेंगे ही नहीं। सपा और बसपा की सरकारों में बुंदेलखंड के प्राकृतिक संसाधन को लूटा जाता था। यहां का युवा पलायन करता था। केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यहां डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी गई। बुंदेलखंड को स्वर्ग बनाने का काम किया जाएगा।
योगी ने कहा कि भाजपा सरकार में यहां बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनाया गया है। बुंदेलखंड औद्योगिक गलियारा भी बनाया जा रहा है। इससे यहां पर उद्योग स्थापित होंगे और बुंदेलखंड के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पेयजल की बड़ी समस्या थी। इसके मद्देनजर यहां पर हर घर नल से जल योजना शुरू की गई। अब दो से तीन महीने में हर घर तक आरो का शुद्ध पानी पहुंचेगा। क्षेत्र की माताओं बहनों को सिर पर गगरी लेकर पानी के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने आगे कहा कि बुंदेलखंड के माफियाओं को भी सरकार ने जेल भेजने का काम किया है। जो कोई अगर रह गया है उसके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने बीजेपी के महापौर प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य को भारी बहुमत से जिताने की भी अपील की। साथ ही कहा कि सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को भी पूर्ण बोर्ड के साथ जिताएं।