ललितपुर। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर एल्डर्स कमेटी का गठन मंगलवार को हो गया है। बुधवार को एल्डर्स कमेटी ने जिला बार एसोसिएशन की सदस्यता लेने वाले अधिवक्ताओं की सूची जारी कर दी। अब एल्डर्स कमेटी एवं जिला बार के पदाधिकारियों की बैठक बृहस्पतिवार को जिला बार भवन में होगी। इसमें चुनाव की घोषणा हो सकती है।
एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जीवनधर लाल जैन समेत चार सदस्यों की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक 472 अधिवक्ता बार चुनाव में मतदान कर सकेंगे। अब चुनाव कार्यक्रम जारी करने की तैयारी हो रही है। इसके लिए एल्डर्स कमेटी एवं जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष की बैठक बृहस्पतिवार को दोपहर तीन बजे जिला बार भवन में होगी।
संभावना जताई जा रही है कि बैठक में चुनाव कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की जाएगी और चुनाव की घोषणा हो सकती है। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष जीवनधर लाल जैन ने बताया कि बृहस्पतिवार को होने वाली एल्डर्स कमेटी एवं जिला बार एसोसिऐशन के पदाधिकारियों की बैठक में चुनाव कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी।
संभावित प्रत्याशियों ने शुरू किया संपर्क
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में उतरने का मन बना चुके संभावित प्रत्याशियों ने वोटर सदस्यों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। कईयों ने तो अपने बैनर पोस्टर छपवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने शुरू कर दिए हैं। इससे कचहरी परिसर में चुनावी माहौल बनना शुरू हो गया है।